इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र स्थित नंदलालपुरा में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ घरेलू उपयोग में आने वाले फिनायल का सेवन कर 24 किन्नरों ने सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि सभी को समय पर एमवाय अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है और सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दरअसल इस गंभीर मामले में, पंढरीनाथ पुलिस ने फरियादियों की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, नामजद आरोपियों में से एक, सपना हाजी को गिरफ्तार कर लिया है। वही इस सामूहिक आत्महत्या के प्रयास में बताया जा रहा है कि आरोपियों के उत्पीड़न और विवाद के कारण ही इन 24 किन्नरों ने यह भयावह कदम उठाने का फैसला किया था। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी सपना हाजी से पूछताछ की जा रही है।

