इंदौर में भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा, जिसमें सांसद, कई विधायक और नगर अध्यक्ष शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से किन्नरों के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद को लेकर चर्चा की। यह मुलाकात बीती रात एक पक्ष के 24 किन्नरों द्वारा फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने की घटना के बाद हुई।
दरअसल इस मुलाकात को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि सभी किन्नरों के बीच चल रहे विवाद को समाप्त कराया जाए और असली तथा नकली किन्नरों के विवाद को खत्म करने के लिए सभी किन्नरों के मेडिकल जांच और पंजीकरण की व्यवस्था की जाए। साथ ही जो अवैध वसूली के आरोप इस समुदाय पर लगते आए है, उसको लेकर भी कोई रास्ता निकाले
वही इस मामले में अधिवक्ता सचिन सोनकर का कहना है कि मुस्लिम किन्नरों द्वारा हिंदू किन्नरों पर दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, और बात न मानने पर उन्हें एच

