इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता के बेटे ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में हो रही मंदिरों में चोरी करने वाले को रंगे हाथों पकड़ा गया था उसके बाद आरोपी द्वारा खुद को ब्लेड मारकर थाने पहुंच गया और उल्टा फरियादी पर ही मामला दर्ज करवा दिया । वही मंदिरों में चोरी का कुछ समय पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
दरअसल गांधीनगर क्षेत्र के रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता के बेटे विशाल ने आरोप लगाया है कि गांधीनगर थाना क्षेत्र के शमशान घाट में शिव मंदिर में कुछ दिनों पहले क्षेत्र का लीस्टेड बदमाश दीपक उर्फ भैय्यू ने पीतल की घंटी चोरी कर भाग रहा था उसी दौरान विशाल ने आरोपी दीपक को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था उसी दौरान आरोपी दीपक द्वारा मारपीट शुरू कर दी जिससे विशाल ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को फोन लगा दिया पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची उसके पहले आरोपी वहां से फरार हो गया हो गया ।
फरियादी विशाल पुलिस के साथ मिलकर आरोपी की तलाश ही कर रहे थे उसके पहले ही आरोपी ने खुद ही अपने ऊपर ब्लेड से वार कर गांधी नगर थाने पहुंच गया और फरियादी विशाल पर मामला दर्ज करवा दिया । वही फरियादी विशाल ने गांधीनगर पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने किसके दबाव में आकर मामला दर्ज किया है विशाल ने बताया कि राजनीतिक षड्यंत्र के चलते बदनाम करने की साजिश की गई है बड़ी बात यह है कि गांधी नगर थाना क्षेत्र में आरोपी दीपक कई चोरिया कर चुका है मगर गांधी नगर पुलिस आरोपी दीपक को क्यों नहीं पकड़ रही है । बहरहाल पुलिस को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा इस वीडियो को आइडेंटिफाई किया गया है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह वीडियो कहा का है पता लगने के बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी ।

