इंदौर में सुखलिया स्थित आनंदी गिरी माता आश्रम जानकीपुरम में महामंडलेश्वर माता के नेतृत्व में कन्या पाग पूजन संपन्न हुआ विधानसभा दो मैं कन्या पाग पूजा हर्ष उल्लास के साथ बनाया गया इस आयोजन में मानो तो मां कन्या के रूप में इस पंडाल में मां नवदुर्गा के रूप में आकर सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया इस कार्यक्रम की शुरुआत में हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया इस कन्या पूजा में बालिका को कई अनोखा उपहार भी दिए गए मुख्य अतिथि विधानसभा 2 के विधायक रमेश मेद़ोला जी मां मंडलेश्वर आनंदी नंद गिरी माता सपना गुरु और भंडारा रेवासी संघ प्रसाद ग्रहण किया संयोजक अमित सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया
महामंडलेश्वर माता के नेतृत्व में कन्या पाग पूजन संपन्न हु
RELATED ARTICLES

