इंदौर की मल्हारगंज पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक के खिलाफ कार्यवाही की गई । वाहन चालक शराब के नशे मे तेज गति से लापरवाही पुर्वक वाहन चला कर ले जा रहा था। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया ।
दरअसल पिछले दिनो एरोड्रम थाना क्षेत्र में शराब के नशे में वाहन चालक ने कई लोगों को टक्कर मार कर घायल कर दिया था और तीन से चार लोगों की मौत भी हो गई थी वही पिछले हादसे से सब लेते हुए इंदौर पुलिस ने बड़ा हादसा होने से पहले ही शराब के नशे में वाहन चला रहे जगदीश गोस्वामी नाम के ड्राईवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । वही पुलिस ने बताया की पुलिस द्वारा वाहन
चेकिंग पाईन्ट लगा रखा था
उसी दौरान एक वाहन तेज गति से आ रहा था पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया गया किंतु वह नहीं रूका स्टापर और
बेरियर्स को कट मारते हुए जिन्सी चौराहे की ओर निकल गया। पुलिस द्वारा वायरलेस सेट पर बीट अधिकारी को सूचित किया गया। बीट बल द्वारा उक्त वाहन को जिन्सी चौराहा की ओर जाने वाले रोड़ पर रोका गया जिसके मुँह से शराब की बदबू आ रही थी। बाद में ब्रिथ एनालाईजर मशीन लेकर मौके पर पहुँच कर वाहन चालक को चेक करने पर 210.8 mg/100ml की मात्रा मे शराब का सेवन करना पाया गया वही यदि वाहन को रोका नहीं जाता तो एक बड़ा हादसा हो जाता । बहरहाल पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध धारा- 281 बी.एन.एस.2023 एवं धारा-185 एम.व्ही.एक्ट का पंजीबद्ध कर लिया है ।

