एंकर: इंदौर में आज अन्नदाताओं का महाकुंभ सजा, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश समेत देश के किसानों को करोड़ों की सौगात दी।
इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘अन्नदाताओं का सम्मान’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित करते हुए इंदौर में 20 लाख टन क्षमता वाले विशाल मिल्क पाउडर प्लांट का शुभारंभ किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ‘धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भर मिशन’ जैसी बड़ी राष्ट्रीय योजनाओं की भी शुरुआत की।
कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य मध्य प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य बनाना है। उन्होंने ऐलान किया कि अगले 5 सालों में प्रदेश का दुग्ध उत्पादन 9 परसेंट से बढ़ाकर 20 परसेंट तक पहुंचाया जाएगा, ताकि किसानों की आय दोगुनी हो सके।
इस कार्यक्रम के जरिए प्रदेश सरकार ने किसानों का सम्मान कर एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण का संकल्प दोहराया है। इस नई सौगात से प्रदेश के लाखों पशुपालक किसानों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है।
इंदौर में आज अन्नदाताओं का महाकुंभ सजा
RELATED ARTICLES

