इंदौर के 36 थाने और क्राइम ब्रांच मिलकर नशा और अपराध की रोकथाम के लिए इस अभियान में आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर अपराधियों को पकड़ना शुरू किया है जिसमें अब ड्रोन की सहायता से भी निगरानी की जा रही है, ताकि उन हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर नजर रखी जा सके जहां नशे का सेवन या तस्करी की गतिविधियाँ पाई जाती हैं। इसी क्रम में थाना चंदन नगर पुलिस ने ड्रोन की मदद से सिरपुर तालाब क्षेत्र में एक व्यक्ति को नशे का सेवन करते हुए पकड़ा है। जबकि तीन लोग नशे का सेवन करते वीडियो में दिखाई दे रहे है और पुलिस ने एक ही आरोपी को पकड़ा बाकी दो आरोपी कहा गए । चंदन नगर पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े होना वाजिब है इस क्षेत्र में कई बार नशे का सेवन और तस्करी की शिकायतें मिलती रही हैं। वही 32 थाने में ड्रग्स को लेकर 64 शिकायत पेटी लगाई गई है जिसमें आम जनता ड्रग्स की शिकायत लिख कर पेटी में डालेगी , यह पेटी थाने में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की हद से दूर रहेगी ताकि शिकायत करने वाले का नाम और चेहरा उजागर ना हो सके । इसी के साथ क्राइम ब्रांच द्वारा नशा बेचने और पीने वाले की शिकायत के लिए एक
हेल्पलाइन नंबर “123” जारी किया गया है, जिस पर नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना दी जा सकती है। पुलिस का लक्ष्य है कि इंदौर को पूरी तरह नशामुक्त शहर बनाया जा सके।
36 थाने और क्राइम ब्रांच मिलकर नशा और अपराध की रोकथाम
RELATED ARTICLES

