इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की मूसाखेड़ी में आदिवासी युवती से छेड़छाड़ और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने वाले युवक को युवती ने चप्पल से पिटाई कर सिखाया सबक , पिटाई करने के बाद करणी सेना ने आरोपी युवक को आजाद नगर पुलिस के हवाले किया ।
वही पूरे ही मामले में पुलिस ने बताया कि सीहोर जिले के नसरुल्लागंज (भेरुंदा) के सेमलपानी निवासी शादाब अली पिछले 15 दिनों से युवती को परेशान कर रहा था। उसने किसी साथी से युवती का मोबाइल नंबर लिया और फिर युवती को अश्लील मैसेज, वीडियो भेजकर परेशान करना शुरू कर दिया था। युवती से उसका फोटो भी मांग रहा था। वही युवती द्वारा करणी सेना के पदाधिकारियों को सूचना दी गई । जहां युवती ने शादाब को मिलने के लिए मुसाखेड़ी बुलाया गया जैसे ही युवक युवती से मिलने पहुंचा फिर क्या था युवती ने युवक शादाब की चप्पल से जमकर पिटाई कर डाली । बहरहाल करणी सेना द्वारा आरोपी युवक को आजाद नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है

