Wednesday, July 30, 2025
More
    Homeबड़ी खबरेंकानून की देहलीज़ ओर दम तोड़ती शिकायतों को मिली नई ज़िन्दगी मौके...

    कानून की देहलीज़ ओर दम तोड़ती शिकायतों को मिली नई ज़िन्दगी मौके पर 20 से अधिक शिकायतों का निराकरण

    इंदौर। पूर्व डीआईजी रहे संतोष कुमार सिंह नें कमिश्नर की कुर्सी संभालते ही इंदौर पुलिस महकमें को एक नई दिशा में काम करने के आदेश दिए। कमिश्नर संतोष सिंह के आदेश पर, इंदौर शहर में सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के फौरन निपटारे के लिए कोशिशें तेज कर दी गई हैं। इसी सिलसिले में, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह और डीसीपी जोन 2 अभिनय विश्वकर्मा की रहनुमाई में थाना खजराना में एक ख़ास शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम हेल्पलाइन से सम्बंधित शिकायतों का हल निकाला गया।

    सीएम हेल्पलाइन की करीब 50 शिकायतें अपनी फरियाद लिए लिए हुए कानून की देहलीज़ पर दम तोड़ रहीं थी जिन्हें नई ज़िन्दगी देने कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त कुंदन मण्डलोई, और थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव नें कमर कसी और खजराना थाना में एक शिविर का आयोजन किया जिसमें सिर्फ़ सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों सुनी और उनके निपटारे किए।

    डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने शिकायतकर्ताओं की परेशानियों को खुद सुना और 20 से ज्यादा मसलों को फौरन हल किया। अन्य शिकायतों में एफआईआर दर्ज करने और मुनासिब कार्यवाही के आदेश भी दिए। इसके अलावा, अन्य शिकायतों के लिए जाँच के बाद उचित कानूनी कार्यवाही के आदेश दिए।

    हर थाने में लगाए जाएंगे ऐसे शिविर

    डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि इस तरह के शिविर जोन 2 के तमाम थानों में समय समय पर लगाए जाएंगे ताकि जनता की शिकायतों का हल जल्दी किया जा सके। पुलिस के इस कदम से जनता में पुलिस पर भरोसा बढ़ा और आम जन इस शिविर की खूब तारीफ की।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments