उज्जैन में एक कार चालक ने स्कूटी चालक को ऐसा रौंदा की उसकी जान चली गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक सड़क पर 15 मिनट तक तड़पता रहा और फिर अस्पताल पहुंचाया गया।
उज्जैन में फ्रीगंज ओवरब्रिज के नीचे हनुमान पेट्रोल के सामने कार चालक ने स्कूटी से जा रहे शिक्षा विभाग के क्लर्क को रौंद दिया। हादसे के बाद पंद्रह मिनट तक घायल अवस्था में वह सड़क पर पड़े रहे। इसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया आदर्श विक्रम नगर के रहने वाले 51 वर्षीय संजय पिता चतुर्भुज आचार्य देवास शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर सेवारत थे। वे महर्षि गौतम समाज के संस्थापक ट्रस्टी भी थे। आचार्य उदूर्पुरा में आयोजित समाज के अन्नकूट कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात 9 बजे वहां से अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर के लिए निकले थे। फ्रीगंज ब्रिज के पास स्थित हनुमान पेट्रोल पंप के सामने से गुजरते समय उन्होंने आगे चल रही कार को ओवरटेक किया। इसी दौरान पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से आचार्य उछलकर जमीन पर गिर गए। उनके सिर व शरीर में गंभीर चोंट आई। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। इधर लोगों ने कार को घेर लिया और चालक सहित कार को देवासगेट थाने पहुंचाया। कार चालक सत्यप्रकाश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी कार क्रमांक एमपी-13 जेडपी-3587 को जब्त कर थाने पर खड़ा कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह बात सामने आई थी कि स्कूटी सवार क्लर्क को बस ने टक्कर मारी है। हालांकि, पुलिस की प्रारंभिक जांच में बस से टक्कर की पुष्टि नहीं हुई है। टीआई बल्लू मंडलोई ने बताया कि स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार क्षतिग्रस्त हुई है। घटना स्थल पर बस की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर रहे हैं। स्कूटी सवार को कार ने टक्कर मारी है।