Wednesday, July 30, 2025
More
    Homeबड़ी खबरेंरिटायर्ड जज के बेटी की मौत को लेकर पति पर हत्या का...

    रिटायर्ड जज के बेटी की मौत को लेकर पति पर हत्या का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR

    लखनऊ में एक अपार्टमेंट की 10वीं मंज़िल से एक रिटायर्ड जज की बेटी की गिरकर मौत हो गई. पिता ने दामाद पर धन के लालच में उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

    उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पीजीआई इलाके मे रहने वाले रिटायर्ड जज की बेटी की बुधवार को अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्तिथियो मे मौत हो गयी. पिता ने दामाद पर रुपये के लालच में बेंटी को धक्का देकर बिल्डिंग से गिराने यानी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी दामाद पर देर रात हत्या का केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है.

    दरअसल गोमती नगर के विशेष खंड निवासी रिटायर्ड जज शारदा प्रसाद तिवारी ने अपनी बेटी 42 वर्षीय प्रीती तिवारी की शादी नवंबर 2012 मे PNB(पंजाब नेशनल बैंक) मे कार्यरत लॉ ऑफिसर रविंद्र कुमार द्विवेदी से की थी. प्रीती के 2 बेटे है. प्रीती मौजूदा समय मे PGI के वृन्दावन स्तिथि अरावली एन्क्लेव अपार्टमेंट की चौथी मंज़िल पर बने फ्लैट नंबर 404 मे रह रही थी. शारदा प्रसाद तिवारी के अनुसार बुधवार शांम उनको पोते व अपार्टमेंट के गार्ड से सूचना मिली की प्रीती की 10वी मंज़िल से गिरकर मौत हो चुकी है. जब वो पहुचे तों बेटी प्रीती का शव ग्राउंड फ्लोर पर पड़ा मिला.

    ससुर ने दमाद पर लगाया हत्या का आरोप

    सूचना पर पहुंची PGI थाने की पुलिस ने फोरेंसिक की फील्ड यूनिट एक्सपर्ट को बुलवाया और जांच कराने के बाद शव को मर्चरी भेज दिया. शारदा प्रसाद ने दामाद पर बेटी को 10वी मंज़िल से फेंककर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पूर्वी जोन के अपर पुलिस उपायुक्त पंकज सिंह ने बताया कि शाम 5.30 पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली थी, तुरन्त मौके पर पुलिस पहुँची. वहीं मृतका के पिता शारदा प्रसाद की तहरीर पर दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपार्टमेंट की CCTV फुटेज खंगालने का काम किया जा रहा है.बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments