Saturday, December 6, 2025
More
    Homeमध्यप्रदेशइंदौरनवविवाहिता ने की आत्महत्या, पिता पर प्रताड़ना का आरोप

    नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पिता पर प्रताड़ना का आरोप

    इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान माही के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी साल जनवरी 2025 में हुई थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

    वहीं, ससुराल पक्ष ने माही के पिता पर लगातार पैसों की डिमांड और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, माही की शादी करीब दस महीने पहले हुई थी। सास के बयान के मुताबिक, शादी के बाद से ही मृतका के पिता उस पर आर्थिक दबाव बना रहे थे और पैसों की मांग करते थे। सास ने आरोप लगाया कि कई बार पिता द्वारा मारपीट करने की घटनाएं भी हुई थीं, जिससे माही मानसिक रूप से परेशान थी।

    बताया जा रहा है कि आत्महत्या से कुछ मिनट पहले माही ने अपने पिता से फोन पर बात की थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया। इसी बीच, माही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कहती नजर आ रही है “मैं आप दोनों की जिंदगी से अलग हट गई हूं, अब आप दोनों मस्त रहना। मैं आप दोनों के बीच में थी और कुछ बोल नहीं पा रही थी, इसलिए मैं अब अलग हो रही हूं।” इस वीडियो ने पूरे मामले को और जटिल बना दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही हीरानगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। वहीं, माही के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आत्महत्या के पीछे असल वजह क्या थी।

    फिलहाल पुलिस मोबाइल और वायरल वीडियो की तकनीकी जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय किया जा सकेगा कि माही ने आत्महत्या क्यों की और इसके लिए कौन जिम्मेदार था।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments