Sunday, December 7, 2025
More
    Homeमध्यप्रदेशउज्जैननन्हे मुन्ने राही हैं, देश के सिपाही हैं बोलो मेरे संग जय...

    नन्हे मुन्ने राही हैं, देश के सिपाही हैं बोलो मेरे संग जय हिंद जय हिंद – श्री अनिल जैन कालूहेड़ा

    उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक श्री जैन प्रगतिशील मुस्लिम सामाजिक संगठन जज़्बा सोशल फाऊंडेशन, उज्जैन द्वारा जामिया इस्लामिया हायर सेकंडरी स्कूल, सब्जी मंडी में संचालित निःशुल्क समर कैंप में बच्चों को संबोधित कर रहे थे। श्री जैन ने कहा कि बच्चों को इस उम्र से ही देश की मुख्य धारा में लाने के लिए शिक्षा सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।आपने कहा कि सिर्फ पढ़ाई से ही देश के भविष्य के श्रेष्ठ नागरिक बनते हैं ,जिसका साक्षात उदाहरण कर्नल सोफिया कुरेशी है,जो हमारी नई पीढ़ी की आदर्श है। श्री जैन ने अपने भाषण की शुरुआत बिस्मिल्लाह से की,जिसका उपस्थित बच्चों और समाज जनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । श्री अनिल जैन ने बच्चों से विगत दिनों कैंप में सीखे विषयों पर प्रश्न भी पूछे, जिसके बच्चों ने पूरे उत्साह से जवाब दिए और शेर भी सुनाए। श्री जैन ने बच्चों से सप्ताह में कम से कम एक दिन मोबाइल से दूर रहने की अपील की। इसके बाद श्री जैन और अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।विशेष अतिथि क्षेत्रीय पार्षद श्री प्रकाश शर्मा ने कहा कि जज़्बा के ये कार्य सामाजिक समरसता और सद्भावना के प्रतीक हैं। विशेष अतिथि फ्री प्रेस के मुख्य संपादक श्री निरुक्त भार्गव ने जज़्बा के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। आपने कहा कि पूरे वर्ष जज़्बा जो लगातार समाज कल्याण के कार्य करता है वो प्रशंसनीय हैं। आपने जज़्बा की पूरी टीम को साधुवाद देते हुए कहा कि अपना समय देकर आप सब बिना किसी बाहरी सहायता के इतना शानदार काम करते हैं ये काबिले तारीफ है।आपने कैंप में छात्राओं की अधिक संख्या में उपस्थिति पर खुशी जाहिर की और एक उर्दू स्कूल की स्थापना पर ध्यान देने की अपील की। विशेष अतिथि पूर्व पार्षद श्री बुद्धि प्रकाश सोनी ने जज़्बा के सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों को नई पीढ़ी को जागरूक करने का प्रयास बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंजीनियर सरफराज कुरेशी ने जज़्बा की शैक्षणिक , खेल और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। आपने कहा कि लगभग 350 से अधिक पंजीयन के साथ 250 से अधिक छात्र छात्राएं शहर के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से यहां आ रहे हैं। खामोश दस्तक के संपादक श्री शादाब लाला ने कहा कि जज़्बा के ये कार्य समाज की बुनियाद बनाने का काम कर रहे हैं, जिसकी आज समाज को महती आवश्यकता है। मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री फैज़ मोहम्मद ने जज़्बा के इस समर कैंप को समाज के लिए उपलब्धि बताया।कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष श्री अजय तिवारी,श्री हाजी शेरू ने भी संबोधित किया।प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत हारून नागौरी ,वसीम अब्बास,अत हर आलम अंसारी,इरशाद नागौरी, सादिक खान ,भुरू शेख, सलीम देहलवी,फरीद कुरेशी ,इंसाफ कुरेशी, सबी उल हसन,ज़हीर शेख एवं टीचर्स आदि ने किया। संचालन नईम खान ने किया और आभार सादिक खान ने माना।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments