Wednesday, July 30, 2025
More
    Homeबड़ी खबरेंठेका एजेंसियों की अनियमितताओं से नगर निगम को आर्थिक क्षति: युवा कांग्रेस...

    ठेका एजेंसियों की अनियमितताओं से नगर निगम को आर्थिक क्षति: युवा कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग

    कम मजदूर उपलब्ध कराकर निगम से वसूली जा रही है पूरी मजदूरी

    जबलपुर। नगर निगम की अतिक्रमण एवं सफाई शाखा में ठेका श्रमिक प्रदाता एजेंसियों द्वारा नियमों का उल्लंघन कर भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव रिजवान अली कोटी के नेतृत्व में अपर आयुक्त श्री विद्यानंद बाजपेई को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

    युवा कांग्रेस के नेता रिजवान अली कोटी ने बताया कि बर्फानी सिक्योरिटीज और एक्स-सर्विसमैन नामक एजेंसियों को नगर निगम की अतिक्रमण शाखा में 55-55 श्रमिक उपलब्ध कराने का अनुबंध दिया गया है, लेकिन ये एजेंसियां निर्धारित संख्या से काफी कम श्रमिक देकर भी पूरे श्रमिकों का वेतन निगम से वसूल कर रही हैं। इससे नगर निगम को आर्थिक हानि हो रही है।

    युवा कांग्रेस ने मांग की है कि ठेका श्रमिकों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कर एजेंसियों द्वारा की जा रही अनियमितताओं को उजागर किया जाए। संगठन के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि पूर्व में एक ठेका श्रमिक नीलप्रकाश उर्फ सोनू का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान ज़ब्त किए गए सामान को अपने घर में रखवा रहा था। इसके बावजूद अब तक न तो उसे हटाया गया और न ही उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

    ज्ञापन सौंपने के दौरान कपिल भोजक, ज़फर खान, बादल पंजवानी, शाहनवाज़ अंसारी, सिकंदर खान, एजाज़ अंसारी, अदनान अंसारी, जमाल नियाज़ी, इमरान अब्बास, शफी खान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments