इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा कार्यवाही करते हुए अन्तर्राजीय अवैध मादक पदार्थ चरस तस्कर को करोड़ों रुपए की चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़ा गया आरोपी नेपाल से सस्ते दामों में चरस लाकर इंदौर में सप्लाय करने का काम कर रहा था ।
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा पिछले एक महीने से चरस तस्कर की रेकी कर रही थी कि इंदौर का चरस तस्कर नेपाल गया हुआ है और नेपाल से करोड़ो रुपए की चरस लेकर इंदौर ट्रेन से आने वाला है जिस पर क्राइम ब्रांच द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते हुए पोलो ग्राउंड पुल के पास MR4 रोड पर एक व्यक्ति लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन तरफ से आता हुआ दिखाई दिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने के बाद पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम साकिर हुसैन होना बताया आरोपी शाकिर के कब्जे से पुलिस ने 2 किलो पच्चीस ग्राम चरस जब्त की जिसकी कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक बताई जा रही है वही पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि नेपाल से इंदौर चरस लाकर सस्ते दामों में जल्द अमीर बनने की नियत से अवैध मादक महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों को इंदौर शहर में बेचने का कार्य करना कबूल किया है बड़ी बात यह है कि चरस तस्कर शाकिर के बेटा समीर भी पिछले दिनो 61 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा जा चुका है संभवतः समीर द्वारा पूछताछ में ही शाकिर द्वारा नेपाल से चरस लाना बताया गया होगा ।
बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है

