केंद्रीय जेल इंदौर
आज केंद्रीय जेल इंदौर में राष्ट्रीय एकता दिवस का भव्य आयोजन हुआ भारत निर्माता लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 में जयंती के उपलक्ष में बड़े ही धूमधाम हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुरूप केंद्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर द्वारा राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए जेल स्टाफ और बंदी और बंदिनियों को शपथ तत्पश्चात केंद्रीय जेल अधीक्षक द्वारा आधुनिक भारत राष्ट् निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा किए गए भागीरथी प्रयासो से अवगत कराया गया इसी क्रम में केंद्रीय जेल के बंदी बैंड द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित शानदार गीत वह सरदार हमारा है की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चाप जेल स्टाफ तथा स्वयं अधीक्षक श्रीमती सोनकर द्वारा भी स्मृति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक श्री इंद्र नागर श्री लढ़िया रघुवंशी जी
वरिष्ठ परीविक्षा कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक दांगी का समन्वय व योगदान रहा

