आज़ देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्सव रहा वहीं इन्दौर शहर के गली चप्पे-चप्पे पर बप्पा का विराजमान हुआ ऐसे ही शहर के मध्य नन्दलाल पुरा मै किन्नर समाज मै भी बप्पा का आवागमन हुआ जहां बप्पा को लेने गए किन्नर समाज के सीमा गुरु, सोना मंगला नदंगिरी महामंडलेश्वर,बहुचर नदंगिरी महामंडलेश्वर, पायल कुंवर, समस्त किन्नर, बप्पा के आवागमन के मार्ग पर डीजे, ढोलक, के साथ गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा वहीं बप्पा के लोकप्रिय भजन गीतों पर झुमते हुए उन्हें लाया गया आज़ किन्नर डेरे मै बप्पा का विराजमान सनातन धर्म रिती रिवाज के साथ हुआ पुजा कर बप्पा को भोग लगाया गया।
अब से 10 दिनों नन्दलालपुरा परिसर मै गणेश आरती होगी वहीं परिसर बप्पा के जयकारों से गूंज उठेगा किन्नर समाज की बप्पा मै बड़ी आस्था है

