इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 30 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हुकुमचंद मिल क्षेत्र के पास मादक पदार्थ की तस्करी करने आ रहा है। सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने मौके से आरोपी बादल धनोलिया निवासी तेजाजी नगर, को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह सस्ते दामों पर ब्राउन शुगर खरीदकर शहर में नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर बेचता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जिसमें पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के तार किन अन्य तस्करों या सप्लायर्स से जुड़े हैं।

