इंदौर क्राइम ब्रांच ने फिल्म एक्टर एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर एजाज खान द्वारा हाल ही में किए गए एक पोस्ट के कारण दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने बदमाश सलमान लाला की मौत पर विवादित टिप्पणी की थी।
दरअसल एजाज खान ने सलमान की डूबकर हुई मौत के संदर्भ में सवाल उठाए थे और इसके पीछे सलमान के धर्म को कारण बताया था। उनका यह बयान विवाद का कारण बन गया, जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई गई। इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। गौरतलब है कि गुंडे सलमान लाला की मौत के बाद उसके समर्थक सोशल मीडिया पर लगातार उससे जुड़ी हुई पोस्ट वायरल कर रहे हैं, जिससे माहौल और भी गरमाया है। इसके चलते क्राइम ब्रांच ने 70 सोशल मीडिया आईडी की पहचान की है, जिनसे संबंधित अकाउंट्स को सस्पेंड करने के लिए मेटा को पत्र लिखा जाएगा।इस घटनाक्रम के बाद, पुलिस अब इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है और इसके सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।

