इंदौर मे लायंस क्लब द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क जांच और उपचार की व्यवस्था की गयी स्वास्थ्य शिविर मे हज़ारों लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया दरअसल लायंस क्लब इंटरनेशनल, जो वर्षो पुराना सेवा संगठन है के द्वारा दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में संगठन के द्वारा इंदौर की अनाज मंडी परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
क्लब के रीजन चेयरपर्सन रीजन 2 के संजय अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब हर वर्ष सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न सामाजिक गतिविधियाँ करता है, जिनमें गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर प्रमुख है। आज आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोग पंजीकरण कर जांच कराने पहुंचे।
अग्रवाल ने बताया कि जिन मरीजों को गंभीर स्वास्थ्य समस्या पाई गई, उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेजने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य और सेवा पहुंचाना है, और इसी भावना के साथ यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है।
लायंस क्लब द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
RELATED ARTICLES

