आज उज्जैन मे पंचायत कुरैशियन की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ कमेटी ने पंचायत कुरैशयान उज्जैन के सदर व काबीना मेम्बर ने अथितियों का इस्तकबाल किया इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में कैबिनेट मंत्री वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल जी शामिल हुए
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष डॉ निज़ाम हाशमी सदर पंचायत क़ुरेशियान शाकिर हुसैन खाल वाले भूरू भाई तंवर दिलशाद भाई कुरैशी एहमद हुसैन कुरैशी अज़हर कुरैशी मोहसिन कुरैशी इरफान कुरैशी अख़्तर तंवर कुरैशी आदि समाजजन उपस्थित रहे

