कमरी मार्ग चौराहे पर मुस्लिम यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष मुजीब सुपारी वाला के नेतृत्व में आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाया गया इस अवसर पर वार्ड 32 के पार्षद पति महताब शाह लाल कांग्रेस के युवा नेता फिरोज भारती मम्मू पटेल समाजसेवी शाकिब कुरैशी बॉडीबिल्डर समाजसेवी बाबू भाई मोयादी बुरहान भाई फिरोज भाई राजा लाला खामोश दस्तक के सम्पादक शादाब खान गणेश भाई मूर्ति वाले शहीद बाबा जैन साहब सैकड़ो की संख्या में हिंदू मुस्लिम नागरिक उपस्थित रहे इस पर मुजीब सुपारी वाले ने कहा की एक बार जब स्वर्गीय इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थी तब पाकिस्तान ने टैडी नजर से भारत की तरफ देखा था तब इंदिरा जी ने थल सेना अध्यक्ष वायु सेना अध्यक्ष समुद्र सेना अध्यक्ष को रात को 12:00 बजे तत्काल बुलवाया और आदेश दिया की सूर्य उगने से पहले पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए अब हम मोदी जी से भी आव्हान करते हैं की पक्ष और विपक्ष सब आपके साथ है और खास तौर से भारत की जनता आपकी तरफ देख रही है की आप उचित निर्णय लेकर सेना को आदेश दें वो पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर दे
मुस्लिम यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष मुजीब सुपारी वाला के नेतृत्व में आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाया गया
RELATED ARTICLES

