बीओआई धार के खलघाट में आज सुबह से ही भारतीय किसान संघ के द्वारा मुंबई आगरा नेशनल हाईवे पर किसानों द्वारा चक्का जाम किया गया है चक्का जाम में खंडवा बुरहानपुर खरगोन बड़वानी किसान एकत्रित हुए हैं एवं किसनों की मांग है कि हमारी फसलों का दाम में एमएसपी लागू करना चाहिए हमारा फसलों का दाम हमें सही मिल नहीं रहा है मक्का कपास के दाम हमे हमारी लागत से भी कम भाव में मिल रहा है इसलिए हमने आज आंदोलन किया है यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो हम यह आंदोलन जारी रखेंगे हमने आंदोलन गांधीवादी तरीके से जारी रखा है हम कोई किसी प्रकार की विवाद नहीं चाहते हैं हम हमारा हक मांगते हैं ना किसी की भीख मांगते हैं के नारे के साथ आंदोलन गूंज उठा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं चारों तरफ पुलिस बल लगाया गया

