Friday, August 1, 2025
More
    Homeबड़ी खबरेंमन मोह रहा एमपी टूरिज्म का नया टीवी कमर्शियल मोह लिया रे…

    मन मोह रहा एमपी टूरिज्म का नया टीवी कमर्शियल मोह लिया रे…

    इन्दौर। पर्यटन की नई ऊंचाइयों को छूते मध्यप्रदेश ने हाल ही में प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस के मौके पर एमपी टूरिज्म का नया टीवी कमर्शियल मोह लिया रे… लांच किया। मध्यप्रदेश की नैसर्गिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को दिखाता ये शूट इसी साल जून में किया गया था, जिसमें प्रदेश की 13 प्रमुख जगहों को शामिल किया गया था। इस बार प्रदेश की इस खूबसूरती को अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी अदाकारी से बताया है।

    लांचिंग के 3 ही दिन में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाखों लोगों ने देखकर इसे पसंद और शेयर किया है। इसमें उज्जैन, ओरछा, ग्वालियर, खजुराहो सहित मध्यप्रदेश के अद्वितीय प्राकृतिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध वन्य जीवन को दर्शाया गया है। इसे इंदौर की ही प्रोडक्शन कंपनी ने शूट किया था। कई महीनों की रैकी के बाद 13 स्थानों को मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने फाइनल किया था, जो अब इस टीवीसी में नजर आ रहे हैं।

    इससे पहले भी आए हैं टीवीसी

    इससे पहले 2023 में एमपी की माया, 2018 में तक तक, 2016 में एमपी में दिल हुआ बच्चे सा, 2013 में रंग है मलंग है, 2010 में एमपी अजब है सबसे गजब है, 2008 में हिंदुस्तान का दिल और 2006 में तिल देखो ताड़ देखो, हिंदुस्तान का दिल देखो एमपी टूरिज्म के टीवीसी में शामिल हैं। इनमें सभी अब तक लोगों की जुबां पर हैं। एमपी टूरिज्म के अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ साल में मध्यप्रदेश पर्यटन को पंख लगे हैं। यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments