मध्य प्रदेश में सर्दी का असर तेजी से बढ़ने लगा है। विशेष रूप से पचमढ़ी इस बार प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को पचमढ़ी का तापमान गिरकर 12.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो कि पिछले दिनों 13-14 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था।
नवंबर में बारिश की संभावनाएँ
नवंबर में आम तौर पर ठंड, हल्की गर्मी और बारिश का संगम देखने को मिलता है, परंतु इस वर्ष साइक्लोनिक सिस्टम की सक्रियता कम होने से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो-प्रेशर एरिया के कारण केवल हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद है। तेज बारिश की संभावना कम है।
प्रमुख शहरों का तापमान
शनिवार-रविवार की रात को विभिन्न शहरों में न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया:
मंडला: 15°C
रीवा: 15.6°C
उमरिया: 15.8°C
भोपाल-ग्वालियर: 17.6°C
इंदौर-गुना: 19.2°C
ग्वालियर और जबलपुर में कड़ाके की ठंड
ग्वालियर में नवंबर के दौरान सबसे अधिक ठंड का अनुभव होता है, जहां का तापमान कई बार 6 डिग्री तक पहुँच जाता है। इसी तरह जबलपुर में भी ठंड के प्रभाव से न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री तक गिर सकता है।
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश में सर्दियाँ दस्तक दे चुकी हैं और आने वाले दिनों में यह ठंड और बढ़ सकती है।