भिंड जिले के गोहद क्षेत्र में स्थित डिरमनपाली पत्थर खदान पर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। क्रशर मशीन में फंसे पत्थर को निकालते समय डंपर से लापरवाही से भरे गए पत्थर पलट गए, जिससे मजदूर उसके नीचे दब गया। शव को निकालने में 12 घंटे लग गए।
घटना का विवरण
गुरुवार शाम करीब छह बजे, सिद्धिविनायक क्रशर पर 45 वर्षीय नहार सिंह, जो अन्नतपुरा गोहद के निवासी थे, क्रशर मशीन में फंसे पत्थरों को निकाल रहे थे। जैसे ही नहार पत्थर निकालने लगे, डंपर में भरे पत्थर बिना किसी चेतावनी के पलट गए और मजदूर दब गया। इसके बाद शव को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, लेकिन शव को निकालने में 12 घंटे से ज्यादा समय लग गया।
मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता
इस दौरान स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मृतक के परिवार ने 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की। क्रशर संचालक ने इस पर 15 लाख रुपये की सहायता देने का प्रस्ताव किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
पुलिस द्वारा जांच जारी
गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि क्रशर मशीन के जिस हिस्से में पत्थर डाला जाता है, वह सामान्यत: बंद रहता है, ऐसे में डंपर से पत्थर डालने का सवाल नहीं उठता। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि आखिरकार यह हादसा कैसे हुआ।