उज्जैन के हामूखेड़ी स्थित श्री बीजासन माता मंदिर में शनिवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान मंदिर की स्वच्छता, व्यवस्था, और विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई। यह दौरा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के बाद किया गया, जिन्होंने दीपावली के मौके पर मंदिर में साधु-संतों के निवास के लिए तीन कक्ष निर्माण का निर्देश दिया था।
कलेक्टर के निर्देश
मंदिर परिसर में स्वच्छता और साज-सज्जा का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।
पेयजल की समुचित व्यवस्था और नवीन शौचालय का निर्माण करने का आदेश दिया गया।सभागार का जीर्णोद्धार करने और भक्तों की सुविधा के लिए आवश्यक पुनर्निर्माण के निर्देश दिए मंदिर के चारों ओर के पथ का रखरखाव और पुनर्निर्माण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
साधु-संतों के निवास हेतु कक्ष निर्माण
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को साधु-संतों के निवास के लिए तीन नए कक्षों के निर्माण की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।
अन्य अधिकारियों की उपस्थिति

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, उज्जैन शहर के एसडीएम श्री लक्ष्मीनारायण गर्ग और अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
यह दौरा बीजासन माता मंदिर के विकास कार्यों में तेजी लाने और भक्तों के लिए बेहतर सुविधाएँ सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।