रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. ट्रंप को इस जीत पर दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं. राष्ट्रपति पद पर ट्रंप की वापसी से कुछ देशों में बेचैनी बढ़ी है तो कुछ देश खुश नजर आ रहे हैं. इस लिस्ट में एक देश बांग्लादेश भी है. इसी साल अगस्त महीने में शेख़ हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद देश छोड़ना पड़ा था. हिंसक आंदोलन के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ और नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को इस सरकार का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया. एक तरह से वो ही इस सरकार के प्रमुख हैं. मोहम्मद यूनुस को डेमोक्रेट्स-बाइडन प्रशासन का ख़ास माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि उन्हें इस भूमिका में लाने के पीछे बाइडन प्रशासन और डेमोक्रेट्स की अहम भूमिका रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि अमेरिकी सत्ता परिवर्तन का बांग्लादेश की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा? क्या ट्रंप कार्यकाल में भी बांग्लादेश को वही समर्थन मिल सकता है, जो पहले मिल रहा था.
क्या अवामी लीग की प्रमुख शेख़ हसीना अपनी खोई हुई राजनीतिक ज़मीन फिर से हासिल कर पाएंगी? और आखिर में भारत-बांग्लादेश संबंध किस दिशा में जाएंगे?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद अवामी लीग के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेख़ हसीना ने उन्हें बधाई दी है. इस पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप के साथ शेख़ हसीना की एक तस्वीर भी डाली गई है. बधाई देते हुए कहा गया है, “बांग्लादेश अवामी लीग की अध्यक्ष शेख़ हसीना ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी.” “उन्होंने कहा कि ट्रंप की शानदार चुनावी जीत उनके नेतृत्व और अमेरिकी लोगों का उनमें जो भरोसा है, उसका प्रमाण है.” बयान में कहा गया है कि शेख़ हसीना ने प्रधानमंत्री के तौर पर उन मुलाक़ातों और बातचीत को बहुत खुशी से याद किया है जो उन्होंने राष्ट्रपति रहते हुए डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के साथ की थीं. शेख़ हसीना ने कहा कि वे उम्मीद करती हैं कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में बांग्लादेश और अमेरिका के बीच दोस्ताना और द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे.” उन्होंने दोनों देशों के द्विपक्षीय और बहुपक्षीय हितों को आगे बढ़ाने के लिए फिर से मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य, लंबे जीवन की भी कामना की.